हमारे बारे में
एंटेल्की टीम के सदस्योंका विविध क्षेत्रों में अनेक सदियों का अनुभव और तंत्रज्ञान तथा शिक्षा के क्षेत्र में जिनका व्यापक अनुभव है ऐसे महानुभवोंका मार्गदर्शन इन दोनों के मिलाफ से मानव संसाधन विकास और शिक्षा प्रणाली अंतर्गत मौजूदा चुनौतियाँ और समस्याओं का पर्याप्त ज्ञान प्राप्त होने में सहूलियत हुई है। इसी अनुभव और ज्ञान के आधारपर एंटेल्की कंपनी शहरी, ग्रामीण तथा जनजातीय क्षेत्रों के युवकों के लिए उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप मानव संसाधनों की विकास प्रणाली को संरचित कर पायी है।
विभिन्न संस्थाओं ने उनके शिक्षा और बालविकास के अनुभवों की पूँजी एंटेल्की की इस प्रणाली के साथ शामिल की है जिसकी वजह से 'सामान्य स्तर के जनों को प्रभावी मानव संसाधन' के रूप में बदलने की यह प्रणाली विकसित करना आसान हुआ है।
टीम एंटेल्की
मुकुंद भागवत
प्रबंध संचालक
प्रमोदन मराठे
संचालक
ऋजुता भागवत
संचालक
सलाहकार बोर्ड
डॉ. अरविंद नातू
डॉक्टर अरविंद नातू एक वैज्ञानिक हैं । आप को आर्गेनिक केमिस्ट्री में 30 साल का दीर्घ अनुभव है। और मौजूदा पुणे स्थित नैशनल केमिकल लेबोरेटरी (एन. सी. एल.) में प्रोफ़ेसर पद पर कार्यरत हैं। समाज में वैज्ञानिक रवैये को बढ़ावा देना यह आपका ध्येय है। आर्गेनिक केमिस्ट्री में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपका कार्य अनुभव विस्तृत है, जिसमें बीलेफेल्ड पश्चिम जर्मनी स्थित ऑर्गेनिक केमिस्ट्री संस्था, अप्सला, स्वीडन स्थित बायोमेडिकल सायन्स / फार्मासिया संस्था, मॉस्को स्थित शेमियाकिन इन्स्टिट्यूट ऑफ बायोर्गेनिक केमिस्ट्री संस्था, तथा पोलंड स्थित मॉलेक्यूलर बायोलॉजी संस्था शामिल हैं। वैश्विक स्तर पर अनेक विश्वविद्यालयों में आप अतिथि वैज्ञानिक का कार्य निभा रहें हैं। बुडापेस्ट और केम्ब्रिज स्थित अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिआड में भारतीय आर्गेनिक केमिस्ट्री संघ को आपका निर्देशन उपलब्ध होता आया है। लब्धी आरडीई जीवनगौरव पुरस्कार, जर्मन अॅकॅडमिक एक्सचेंज सर्व्हिसचे रिसर्च अॅम्बेसेडर जैसे अनेक अंतरराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय सम्मान और मान्यताओं से आप अलंकृत हैं।
प्रा. सुभाषचंद्र भोसले
आपने मराठवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय में कुछ समय तक रजिस्ट्रार पद सम्हालने के बाद पुणे विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार चुने गए जहाँ आपने १९ साल की दीर्घ कालीन कार्यवाही सम्हाली। इस कार्यकाल में आपने पुणे विश्वविद्यालय को भारत के शीर्ष ५ विश्वविद्यालयों में पहुँचाने का अमूल्य कार्य किया। आपने रयत शिक्षण संस्था का सचिव पद तीन साल तक सम्हाला और यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान मुंबई के निदेशक का पद दो साल तथा पुणे स्थित डी वाय पाटील प्रतिष्ठान में प्रोवोस्ट निदेशक (शिक्षा) का पद छे साल सम्हाला। आपने ५५ कॉलेजों और शिक्षा संस्थाओं के शिक्षा विकास तथा शिक्षा विशेषज्ञता तथा शिक्षा अनुसंधान क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। एक वरिष्ठ प्रशासक और शिक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञ के रूप में आपने महाराष्ट्र विश्वविद्यालय के नियमों को रचाया जो आज भी जारी है। महाराष्ट्र और गोवा राज्य के विश्वविद्यालयीन और कॉलेज के प्रोफेसरों के लिए राज्य पात्रता परीक्षा का चयन किया।
डॉ. अनल्पा परांजपे
आप ने बाल मनोविज्ञान के क्षेत्र में डॉक्टोरेट पदवी हासिल की है और उस क्षेत्र का २५ साल से ज्यादा अनुभव आप ने चयन किया है। बाल विकास और बालकोंकी बुद्धि का नैदानिक सूचकांक इस क्षेत्र में आप की विशेष उपलब्धि है। आप ने अगस्त्य फाउंडेशन के लिए पाठशाला के विद्यार्थियों की जिज्ञासा, रचनात्मक क्षमता, समस्या सुलझाने की क्षमताओं के मूल्यमापन की अवलोकन प्रणाली का विकास किया है। टेस्ट एडमिनिस्ट्रेटर ऑफ़ इंडियन चाइल्ड इंटेलिजंस टेस्ट के क्षेत्र में आप नीदरलैंड की युट्रेच विश्वविद्यालय की मान्यता प्राप्त ट्रेनर हैं। आप ने सृजन साइको कंसल्टेंसी फॉर ओवरॉल बाल विकास,किशोर अवस्था के बच्चे, पालक जन, शिक्षक मनोवैज्ञानिक और अन्य पेशेवरों नामक संस्था में निदेशक का पद सम्हाला है। आप भारती अस्पताल और अनुसन्धान केंद्र के बालरोग विभाग में बाल माओविग्यान की परामर्श विशेषज्ञ रह चुकी है। मौजूदा, आप एक निजी मनोवैज्ञानिक व्यवसायी के रूप में कार्यरत हैं और रचनात्मकता, पढ़ने की आदतें तथा पलकों का परामर्श आदि क्षेत्र में योगदान दे रही है।