स्वान टेस्ट
अनेक युवक/ युवतियां प्रतियोगिता परीक्षाओं का प्रयास करतें हैं, जैसे की राज्य या केंद्रीय लोक सेवा आयोग परीक्षा, मैनेजमेंट या इंजिनीरिंग परीक्षाएं इत्यादि। पर यह देखा गया है की इन परीक्षार्थियों को कई प्रयासों के पश्चात भी असफलता का सामना करने की चुनौतियाँ झेलनी पड़ती है, जिसके कारण निम्न दर्शित हैं:
- चुने हुए करियर के लिये निजी योग्यता का मापन: इसमें निजी परीक्षार्थी को अपने शक्तियां और कमजोरियां का अंदाज़ न होना एक प्रमुख कारण है। यह चुनौती ऐसी है कि परीक्षार्थी अपना बहुमूल्य समय और जीवन के महत्वपूर्ण साल बार बार परीक्षा के कई प्रयास करने में खर्च करता है।
- अपनी कमजोरियों पर मात करने का दिशा निर्देश होना: अपनी शक्तियां और कमजोरियों का एहसास होने पश्चात, उन कमजोरियों को दूर करने का शास्त्रीय और विश्वसनीय तरीक़ा न मालूम होना यह बार-बार असफल होने का कारण हो सकता है।
- अभ्यास की पद्धति: कई बार यह देखा गया है की परीक्षार्थियों की अभ्यास की पद्धति में कमी होती है। इसके कारण समय बेकार खर्च हो जाता है और समज़ और ज्ञान में वृद्धि नहीं होती। इस क्षेत्र में उचित दिशा निर्देश होना सफलता पाने में एक जरूरी तत्त्व साबित होता है।
एंटेल्की की स्वान टेस्ट की खासियत: हर तरह के करियर की प्रतियोगिता परीक्षा के लिए शक्ति और कमजोरियों का मापन और विश्लेषण और सुझाव अलग अलग है। इसी कारण परीक्षार्थियों का कमजोरियों को दूर करने का प्रयास उनके सफलता की सम्भवता को कई गुना बढ़ाता है।
अधिक जानकारी के लिए हमें संपर्क करें । हम आपको आप के चुने हुए करियर के लिए सुयोग्य स्वान टेस्ट चुनने में मदद करेंगे।
खासियतें
व्यापकता
चुने हुए करियर के लिए सर्वाधिक कौशल और क्षमताओं का शक्ति और कमजोरियों के मध्यनज़र विस्तृत विश्लेषण
टेस्ट का तरीका
यह टेस्ट ऑनलाइन है जिसमें बहु विकल्पीय भरित प्रश्न है
विश्लेषण रिपोर्ट
चित्रात्मक विश्लेषण रिपोर्ट ऑनलाइन उपलब्ध किया जाता है और प्रिंट तथाभिलेखित करने का पर्याय है
सुधार की योजना
कमजोरियों में सुधार करने की कार्य योजना की सिफारिश की जाती है
अध्ययन पद्धति
चुने हुए करियर के लिए अध्ययन पद्धति के सुझाव दिए जाते हैं जिससे प्रभावशीलता और सफलता की संभावनाएं बढाती है